डीआरएम ने कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश आधुनिक, सुरक्षित और सुविधाजनक स्वरूप देना प्राथमिकता: डीआरएम

Advertisements

डीआरएम ने कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश

आधुनिक, सुरक्षित और सुविधाजनक स्वरूप देना प्राथमिकता: डीआरएम

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अखिलेश मिश्र ने गुरुवार को कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का बारीकी से जायजा लिया। स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज, स्वच्छता व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था तथा यात्री सुविधाओं की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। मंडल रेल प्रबंधक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को चेताया कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं, ताकि कतरासगढ़ स्टेशन को आधुनिक, सुरक्षित और सुविधाजनक स्वरूप प्रदान किया जा सके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म पर यात्री सुविधाओं की उपलब्धता, प्रकाश व्यवस्था की स्थिति और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया। फुट ओवर ब्रिज की मजबूती और उपयोगिता की भी जांच की गई।
डीआरएम ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर अनुभव देना है, और इसके लिए कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने स्टेशन विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी और आश्वासन दिया कि निर्धारित समय-सीमा में सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। कतरासगढ़ स्टेशन का यह निरीक्षण स्थानीय यात्रियों के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन का कायाकल्प होने से क्षेत्रीय यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस एक सुरक्षित और आकर्षक स्टेशन मिलने की संभावना है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top