Advertisements


























































डोमनपुर में दुर्घटनाग्रस्त क्रेटा कार छोड़कर फरार हुए सवार

डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद): डोमनपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास बुधवार रात एक क्रेटा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में वाहन का दाहिना हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा स्टीयरिंग टूट जाने के कारण कार चलने की स्थिति में नहीं रही।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में तीन से चार लोग सवार थे, जो साल के अंतिम दिन पार्टी मनाकर तोपचांची की ओर से लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद कार सवारों ने वाहन को उसी अवस्था में सड़क किनारे छोड़ दिया और किसी अन्य वाहन की व्यवस्था कर मौके से निकल गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर थाना ले आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा वाहन मालिक और उसमें सवार लोगों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।



