

























































नव वर्ष के पहले दिन संत एंथोनी चर्च में प्रार्थना सभा

सुख हो या दुख पिता ईश्वर पर भरोसा बनाए रखें: फादर सुनील बरला
डीजे न्यूज, धनबाद: संत एंथोनी चर्च धनबाद में वर्ष के पहले दिन के उपलक्ष्य में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में हजारों की संख्या में ईसाई समुदाय के धर्मावलंबियों ने भाग लेकर नए वर्ष की शुरुआत प्रार्थना एवं प्रार्थना गीतों के द्वारा की। शिलांग से आए फादर सुनील बरला ने अपने उपदेश में कहा कि आज वर्ष का पहला दिन अर्थात 1 जनवरी है। जब हम एक साथ इतनी भारी मात्रा में एकत्रित होकर पिता ईश्वर को धन्यवाद देने के साथ-साथ उनसे यह फरियाद करते हैं की आज के दिन से लेकर आगे आने वाले प्रत्येक दिनों में प्रभु यीशु हमारे साथ रहें, हमारी अगुवाई करें और हमारी रक्षा रखवाली करें। धन्यवाद देने का काम किसी एक दिन का नहीं है बल्कि यह प्रतिदिन और निरंतर करने का है। हमें चाहिए कि हम सुख हो या दुख हो पिता ईश्वर पर अपना भरोसा बनाए रखें तथा उनकी आज्ञाओं का बखूबी से पालन करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपनी खुशियों को दूसरों के साथ अवश्य बंटनी चाहिए और गवाही देनी चाहिए। ऐसा करने से दूसरे लोग भी प्रेरित होंगे और पिता ईश्वर को धन्यवाद देने वाले बनेंगे। प्रार्थना सभा के अंत में सब होने एक दूसरे को हाथ मिलाकर तथा गले मिलकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।



