नववर्ष पर बाबा मंदिर व पर्यटन स्थलों पर रखें कड़ी निगरानी : नमन प्रियेश लकड़ा 

Advertisements

नववर्ष पर बाबा मंदिर व पर्यटन स्थलों पर रखें कड़ी निगरानी : नमन प्रियेश लकड़ा 

भीड़ और सुरक्षा को लेकर उपायुक्त सख्त 

डीजे न्यूज, देवघर : नववर्ष के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ धाम व जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर संभावित भीड़ को देखते हुए उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं और सैलानियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उपायुक्त ने बाबा मंदिर और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थलों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भीड़ नियंत्रण, कतार प्रबंधन और आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां दुरुस्त रखी जाएं।

साथ ही, पर्यटन स्थलों पर निगरानी दल और पुलिस बल को अतिरिक्त सतर्क रहने को कहा गया। बाबा मंदिर कंट्रोल रूम को भी पूरी तरह सक्रिय और सुचारू रखने के निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी स्थिति की तुरंत जानकारी और कार्रवाई संभव हो सके।

उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि असामाजिक तत्वों और शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर फैलने वाली भ्रामक खबरों और अफवाहों पर भी विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। इसके लिए साइबर सेल, पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ काम करने को कहा गया।

इसके साथ ही, नदी-तालाब व अन्य जोखिम वाले स्थलों पर गोताखोरों को स्टैंडबाय मोड में रखने का निर्देश दिया गया, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top