मुख्यमंत्री ने आईपीएस में पदोन्नत अधिकारियों को बैच पहनाकर किया सम्मानित 

Advertisements

मुख्यमंत्री ने आईपीएस में पदोन्नत अधिकारियों को बैच पहनाकर किया सम्मानित 

डीजे न्यूज, रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवासीय कार्यालय में राज्य पुलिस सेवा के कई अधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की। हाल ही में भारतीय पुलिस सेवा (IPS)रैंक में प्रोन्नति पाने वाले इन अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने स्वयं बैच पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर जिन अधिकारियों का सम्मान हुआ, उनमें

राम समद, रोशन गुड़िया, अविनाश कुमार, राजेश कुमार, मजरूल होदा और दीपक कुमार शामिल थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नई जिम्मेदारियों के साथ राज्य की शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी।

कार्यक्रम में मुख्य सचिव अविनाश कुमार और पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्रा भी मौजूद रहीं। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने भी नव-प्रोन्नत अधिकारियों को बैच पहनाकर सम्मानित किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top