

























































कपड़ा दुकान से नकद डेढ़ लाख की चोरी

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):बलियापुर थाना क्षेत्र के बलियापुर बाजार के हटिया रोड पर स्थित जयसवाल ब्रदर्स नामक कपड़े की दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने मंगलवार आधी रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार बाजार में पहरा देने वाले नेपाली गार्ड ने रात करीब 2:30 बजे जब टॉर्च मार कर दुकान के आगे के शटर को देखा तो शटर जमीन से कुछ ऊंची पर था जिससे उन्हें शंका हुई। गार्ड ने इसकी सूचना बलियापुर पुलिस एवं दुकान मालिक को दिया। सूचना पाते ही पुलिस एवं दुकान मालिक दुकान पर पहुंचे। दुकान की तलाशी ली। इस दौरान दुकान के ड्रायर में रखा रुपए एवं सीसीटीवी कैमरा का मशीन गायब मिला। इधर देखा तो दुकान के बिल्डिंग के तीसरे तले पर प्लास्टिक का एक मोटा रस्सी पीलर से नीचे झूल रहा था। संभवत अज्ञात चोर उक्त रस्सी के सहारे छत पर चढ़ा और बिल्डिंग के बीचो-बीच स्थित सीढ़ी के सहारे बिल्डिंग के अंडरग्राउंड पर स्थित दुकान में प्रवेश कर गया। फिर दुकान के चौथे शटर को तोड़कर चोर दुकान के अंदर घुस गया और दुकान के ड्रायर से रुपए एवं सीसीटीवी कैमरा का मशीन चोरी कर ले गया। पूछे जाने पर दुकानदार जॉनी जायसवाल ने ड्रायर से डेढ़ लाख रुपए चोरी जाने की बातें कही है। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में उनके द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं किया गया है। बावजूद बलियापुर पुलिस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है।



