स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराना प्राथमिकता: डीसी

0

स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराना प्राथमिकता: डीसी

डीजे न्यूज, धनबाद : आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर डीसी माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक की। डीसी ने चुनाव की तैयारियों से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी कोषांग के पदाधिकारी अपने अपने कोषांग के कर्मियों के साथ बैठक कर कोषांग से संबंधित कार्यों एवं दायित्वों पर विशेष फोकस करें। ताकि चुनाव के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जल्द से जल्द मेडिकल कमेटी बनाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही सभी कोषांग के पदाधिकारी को आदर्श आदर्श आचार संहिता के दौरान की जाने वाली गतिविधियों की तैयारी करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा करने के उपरांत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु अगले 24 घंटे, 48 घंटे और 72 घंटे के दौरान की जाने वाली कार्रवाइयों के बारे में जानकारी दी। वही एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल से संबंधित पदाधिकारी को एफएसटी, एसएसटी, चेक नाका, इंटर स्टेट चेक नाका से संबंधित तैयारी, बेरिकेटिंग एवं टेंट आदि लगाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर की सुविधा हेतु भी व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। एलओ के लिए गाड़ी, बॉडीगार्ड आदि मार्क करने हेतु भी संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा स्ट्रांग रूम, वेब कास्टिंग आदि को लेकर जारी दिशा निर्देशों का जिले में अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर जारी दिशा निर्देशों को अच्छी तरह से समझ लेने एवं किसी तरह की कोई दुविधा होने पर त्वरित उसे दूर कर लेने का निर्देश दिया। वहीं आदर्श आचार संहिता के दौरान जनसभा एवं हेलीकॉप्टर आदि की अनुमति हेतु नोडल नियुक्त करने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी को सुविधा पोर्टल पर आवेदन कलेक्ट करने हेतु राजनीतिक पार्टी के लोगों के साथ समन्वय स्थापित कर जानकारियां देने हेतु निर्देशित किया गया। आदर्श आचार संहिता लगने से परिणाम आने तक के कार्यों हेतु सभी कोषांग के पदाधिकारी को माइक्रो प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही चुनाव आयोग के दिशा निर्देश का पालन करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इलेक्शन जीरो एरर प्रोसेस है और हम सभी यह सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव बिल्कुल स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराएं। मौके पर उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता बिनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर समेत जिला के कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *