शरारत करने पर हवालात में गुजरेगा नया साल जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, नागरिकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील, ड्रोन से हो रही भीड़ की निगरानी पिकनिक स्पॉट, पर्यटन स्थल और सार्वजनिक आयोजनों में सतर्कता जरूरी, बच्चों का रखे विशेष ख्याल

Advertisements

शरारत करने पर हवालात में गुजरेगा नया साल

जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, नागरिकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील, ड्रोन से हो रही भीड़ की निगरानी

पिकनिक स्पॉट, पर्यटन स्थल और सार्वजनिक आयोजनों में सतर्कता जरूरी, बच्चों का रखे विशेष ख्याल

डीजे न्यूज, धनबाद: नव वर्ष 2026 के अवसर पर धनबाद जिले में शांति, सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी)  प्रभात कुमार ने जिलेवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किया हैं।

एसएसपी  ने कहा कि नव वर्ष का उत्सव खुशी और उल्लास का प्रतीक है, लेकिन जश्न के दौरान थोड़ी-सी लापरवाही बड़ी दुर्घटनाओं और कानून-व्यवस्था की समस्या का कारण बन सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए आमजन से जिम्मेदार व्यवहार करने की अपील की गई है।

एसएसपी  प्रभात कुमार ने बताया कि नव वर्ष को लेकर जिले के पिकनिक स्पॉट, पर्यटन स्थल, पार्क, होटल, क्लब और बाजार क्षेत्रों में विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही रात्रि गश्त, वाहन जांच और निगरानी व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद है, लेकिन इसमें आम लोगों का सहयोग बेहद जरूरी है।

सुरक्षा के मद्देनज़र एसएसपी ने पिकनिक और पर्यटन स्थलों पर भीड़ से बचने की सलाह दी है।उन्होंने कहा कि नव वर्ष के दौरान पिकनिक और पर्यटन स्थलों पर अत्यधिक भीड़ उमड़ती है, जिससे दुर्घटना और अव्यवस्था की आशंका बढ़ जाती है। नागरिकों से अपील है कि अनावश्यक भीड़ न लगाएं, समूह में संयमित तरीके से घूमने जाएं और पुलिस प्रशासन द्वारा तय दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें।

एसएसपी  ने स्पष्ट रूप से कहा कि शराब या किसी भी नशीले पदार्थ के सेवन के बाद वाहन चलाना कानूनन अपराध है। इससे न केवल वाहन चालक बल्कि अन्य राहगीरों की जान भी खतरे में पड़ जाती है। पुलिस द्वारा जगह-जगह ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जाएगी और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

नव वर्ष के जश्न में अक्सर युवा अक्सर तेज रफ्तार, बाइक स्टंट और हुड़दंग करते नजर आते हैं, जो गंभीर सड़क हादसों का कारण बनते हैं। एसएसपी  ने कहा कि ऐसे मामलों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि नदी, तालाब, जलप्रपात और डैम जैसे स्थलों पर पिकनिक मनाने के दौरान अक्सर लोग सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर देते हैं। उन्होने सभी से अपील की कि इन खतरनाक स्थानों पर पानी में नही उतरें और बच्चों को अकेला न छोड़ें। नौका विहार करते समय सुरक्षा नियमों का पालन जरूर करें।

एसएसपी  ने नागरिकों से अपील की कि यदि कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि नजर आए तो तुरंत नजदीकी थाना या डायल 112 पर सूचना दें। समय पर सूचना मिलने से बड़ी घटना को रोका जा सकता है।

नव वर्ष के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं और बच्चों के साथ छेड़छाड़ या अभद्र व्यवहार की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मनचलों व शरारती तत्वों पर निगरानी के लिए सादे लिबास में भी पुलिस की तैनाती कर दी गई है। ड्रोन कैमरे से भी हर गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।

एसएसपी प्रभात कुमार ने सख्त चेतावनी दी कि अवैध शराब की बिक्री, हथियार का प्रदर्शन और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नव वर्ष के दौरान ऐसे अवैध धंधों पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है। संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी जारी है।

एसएसपी  ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक, अश्लील, आपत्तिजनक या अफवाह फैलाने वाले संदेश साझा न करें। ऐसी पोस्ट से समाज में तनाव और अशांति फैल सकती है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ साइबर कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति या विवाद के समय संयम बनाए रखें और स्वयं कानून हाथ में न लें। तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, ताकि किसी भी स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से नियंत्रित किया जा सके।

एसएसपी  प्रभात कुमार ने जिलेवासियों से अपील की कि वे जिम्मेदारी और अनुशासन के साथ नव वर्ष का जश्न मनाएं, ताकि धनबाद जिला सुरक्षित, शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण वातावरण में नए साल में प्रवेश कर सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top