लोकसभा चुनाव को ले सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर
लोकसभा चुनाव को ले सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर
डीजे न्यूज, गिरिडीह : लोकसभा चुनाव को लेकर गिरिडीह पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रख रही है। चुनाव प्रभावित करने संबंधित किसी भी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने पर पुलिस द्वारा विधिसम्मत कारवाई की जाएगी। उक्त जानकारी गुरुवार को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने दी।
उन्होंने लोगो से अपील की है कि आगामी आम चुनाव प्रभावित न हो इसलिए किसी भी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब, एक्स, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर न करें। खास कर भ्रामक फोटो, वीडियो, मैसेज शेयर करने से बचें। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव में प्रशासन की मदद करे। उन्होंने गिरिडीह जिले के कई पुलिस पदाधिकारी का नंबर जारी करते हुए लोगों से कहा कि अगर कोई भी अफवाह या आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने की जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना तुरन्त सम्बंधित पदाधिकारी या अपने नजदीकी थाना/ओपी को दें ताकि विधि सम्मत कारवाई की जा सके।