

























































अटल जयंती पर सरिया में सियासी समागम, वाजपेयी के आदर्शों पर चलने का आह्वान

डीजे न्यूज, सरिया,गिरिडीह : सरिया के शिवांगी मंडपम में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बगोदर विधायक सह सचेतक नागेंद्र महतो और कार्यक्रम प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतेंद्र सिंह मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई। इसके बाद ‘वंदे मातरम्’ के साथ सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन किया गया।
अपने संबोधन में विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि अटल जी का जीवन राष्ट्रसेवा और सुशासन का प्रतीक रहा है। उन्होंने राजनीति में मर्यादा, शालीनता और लोकतांत्रिक मूल्यों को नई पहचान दी। वहीं कार्यक्रम प्रभारी सतेंद्र सिंह ने कहा कि अटल जी की दूरदृष्टि और त्याग भाव आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।
कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने अटल जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस दौरान विधायक नागेंद्र महतो ने केशवारी चौक से जुड़ी घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वहां अटल बिहारी वाजपेयी और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी, ताकि लोग उनके विचारों से प्रेरणा ले सकें।
सम्मेलन में प्रभारी सत्येंद्र सिंह, प्रमुख आशा राज, वरिष्ठ नेता नकुल मंडल, जिला मंत्री देवनाथ राणा, महेश मिश्रा, बिनोद यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



