रांची को हराकर धनबाद ने जीता खिताब

Advertisements

रांची को हराकर धनबाद ने जीता खिताब

जेएससीए अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जेएससीए अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 का फाइनल मुकाबला मंगलवार को गिरिडीह स्टेडियम में खेला गया जिसमें रांची को 7 विकेट से हराकर धनबाद ने खिताब जीत लिया। रांची की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रनों पर ऑलआउट हो गई। रांची की ओर से उत्सव कुमार ने सर्वाधिक 26 और वरनीत सहदेव ने 22 रन बनाए। धनबाद की ओर से कप्तान गुरप्रीत सिंह व दीपक कोरा ने 3-3 और प्रशांत कुमार ने 2 विकेट लिए। जीत के लिए मिले 144 रन के लक्ष्य को धनबाद की टीम ने 33 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। धनबाद की ओर से गुरप्रीत सिंह ने कप्तानी पारी खेलते हुए 59 रन बनाए। वहीं प्रतीक यादव ने 29 और कौशल कुमार ने 21 रनों का योगदान दिया। अर्द्धशतकीय पारी खेलने और 3 विकेट लेनेवाले धनबाद के गुरप्रीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में अंपायर की भूमिका अंबुज कुमार व साभ्यसाची सरकार एवं स्कोरर की भूमिका सौमित सामंता ने निभाई। मैच के मुख्य अतिथि झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने विनर टीम धनबाद और सदर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव ने रनर टीम रांची को ट्रॉफी प्रदान किया। पुरस्कार वितरण के दौरान झामुमो के नगर अध्यक्ष राकेश कुमार रॉकी, दिलीप रजक, रंजीत यादव, राहुल कुमार, टुना सिंह, जीडीसीए के नवीन सिन्हा, विकास सिन्हा, आलोक कुमार, अजय तिवारी, आशुतोष कुमार, इमरान आलम, सुंदर पांडेय, मनीष सिंह, अविनाश कुमार, मीनू सिंह सहित कई लोग थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top