मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर

Advertisements

मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर

डीजे न्यूज, तिसरा

धनबाद : मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा मंगलवार को निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर श्री श्याम प्रभु ट्रस्ट के माध्यम से, आसर्फी चैरिटेबल ट्रस्ट, धनबाद एवं शार्प आई अस्पताल के सहयोग से आयोजित हुआ।

शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने सहभागिता की। आयोजन के दौरान कुल 109 लोगों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें से चिकित्सकीय परामर्श के उपरांत 28 लाभार्थियों को आगे विशेषज्ञ परामर्श हेतु आसर्फी अस्पताल के लिए निःशुल्क ओपीडी कार्ड प्रदान किए गए। वहीं 113 लोगों की विस्तृत नेत्र जांच की गई।

कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा के अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, कार्यक्रम संयोजक निखिल खंडेलवाल एवं मयंक केजरीवाल, पूर्व अध्यक्ष असीम अग्रवाल, विशाल पलसानिया, कार्यकारिणी सदस्य आशीष भुसानिया सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। आसर्फी अस्पताल की ओर से डॉ. ज़फ्फर राशिद (जनरल फिजिशियन), दीपक मंडल, विवेक, जुलिटा, रिषि, महेश व शार्प हॉस्पिटल के टीम में सागर सिंह, विशाल मिश्रा, विश्वास राज एवं राहुल सिंह ने नेत्र जांच में सक्रिय योगदान दिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top