जोगता में तीन धराए, पूछताछ में जुटी पुलिस

Advertisements

जोगता में तीन धराए, पूछताछ में जुटी पुलिस

डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): जोगता थाना क्षेत्र के श्यामबाजार निवासी भाजपा नेता रामेश्वर राम के आवास की चहारदीवारी फांदकर कर आंगन में घुसे पांच में से एक हत्थे चढ़ गया। सूचना पाकर जोगता पुलिस वहां पहुंची और उसे अपने साथ ले गई। यह घटना मंगलवार अहले सुबह की है। इसी क्रम में देर रात कतरास थाना क्षेत्र में आभूषण दुकान में चोरी की घटना हुई थी।
दरअसल अहले सुबह रामेश्वर व उनके परिजन अपने आंगन में बंधे कुत्ते की आवाज सुनकर जगे। कमरे से बाहर निकलने पर आंगन में चार पांच लोगों को देख चौंक गए। भुक्तभोगी परिजन शोर मचाने लगे। शोर सुनकर मोहल्ला वाले इकट्ठा हो गए। लोगों की भीड़ देख अपराधी इधर उधर भागने लगे। इसी क्रम में एक अपराधी मोहल्ले वालों के हत्थे चढ़ गया।
पूछताछ में पकड़ाए व्यक्ति ने अपना नाम जीतू और छाई गद्दा का निवासी बताया।
इधर आरपीएफ और जोगता पुलिस ने स्पेशल फाटक संख्या-5 के पास दो और लोगों को पकड़कर जोगता पुलिस के हवाले कर दिया।

कतरास थाना क्षेत्र में आभूषण दुकान में हुई चोरी और जोगता थाना क्षेत्र में पकड़ाए लोगों की जानकारी मिलते ही मंगलवार सुबह धनबाद डीएसपी नौशाद आलम, बाघमारा एसडीपीओ पीके सिंह सहित कई थानों की पुलिस जोगता पहुंची। अधिकारियों ने पकड़े गए लोगों से पूछताछ की। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि कहीं कतरास में घटित घटना में इनलोगों का हाथ तो नहीं है। पकड़े गए लोगों के बाबत पुलिस कुछ भी कहने से परहेज करती रही।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top