कुख्यात अपराधी पप्पू शर्मा हथियार के साथ गिरफ्तार
कुख्यात अपराधी पप्पू शर्मा हथियार के साथ गिरफ्तार
गिरिडीह-कोडरमा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर दबोचा, हत्या, अपहरण, डकैती समेत कई आपराधिक घटनाओं में रहा है संलिपत, कई कांडों में पुलिस को थी तलाश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : कई आपराधिक कांडों में वांछित कुख्यात अपराधी पप्पू शर्मा को आखिरकार गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताते हैं कि कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी नगर में कूरियर दुकान में डकैती के घटना को अंजाम देने के बाद वह गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र में छिप कर रह रहा था। इसकी सूचना गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा और कोडरमा पुलिस अधीक्षक को मिली।
इसके बाद गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा ने एसडीपीओ खोरीमहुवा नीरज सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। इसके बाद कोडरमा और गिरिडीह पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापामारी कर जमुआ थाना के चचघरा गांव के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मौके पर से उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा, 3.15 बोर का कारतूस और मोबाइल जब्त किया गया। यह जानकारी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि पप्पू शर्मा एक कुख्यात अपराधी है जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि अपराधी पप्पू के विरुद्ध जमुआ थाना में आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 62/24 दर्ज कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है। उन्होंने इसके अन्य कांडों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसके विरुद्ध अब तक सात मामले दर्ज है जिसमे बिरनी थाना में चिकित्सक के अपहरण, धनवार थाना में आर्म्स एक्ट, जमुआ थाना में ही नाबालिग लड़की के अपहरण, इचाक थाना में सुपारी किलिंग हत्या, पचम्बा थाना में ब्लॉक कर्मचारी से लूट, कोडरमा के तिलैया थाना में डकैती समेत अन्य मामला दर्ज है। छापामारी टीम में एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश महतो, जमुआ इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह, कोडरमा जिले के डोमचांच इंस्पेक्टर बिनोद कुमार, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, कोडरमा तकनीकी शाखा के अब्दुल्ला खान, तिलैया थाना के नितेश चन्द्र शाहा, जमुआ थाना के रोहित कुमार सिंह समेत कई पुलिस जवान शामिल थे।