

























































फोनपे–पेटीएम कस्टमर केयर बनकर करते थे ठगी — गिरिडीह पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

डीजे न्यूज, गिरिडीह : साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गिरिडीह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी कस्टमर केयर बनकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। प्रतिबिंब पोर्टल से मिली सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी (साइबर) आबिद ख़ाँ के नेतृत्व में छापामारी की गई, जिसमें गांडेय थाना क्षेत्र के कल ग्राम, तेल्खरी जंगल के पास से तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए।
गिरफ्तार आरोपियों में खुर्शीद अंसारी, आलमगीर अंसारी और मोहम्मद सराफत अंसारी शामिल हैं। छापामारी के दौरान पुलिस ने 8 मोबाइल, 10 सिम कार्ड, 2 मोटरसाइकिल, 2 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गूगल पर फर्जी नंबर डालकर खुद को फोनपे, पेटीएम, डेबिट कार्ड, सैमसंग सर्विस, एसी सर्विस और गीजर इंस्टॉलेशन सर्विस का कस्टमर केयर बताकर लोगों को झांसे में लेते थे। फर्जी .apk लिंक भेजकर मोबाइल का नियंत्रण हासिल कर खातों से रुपए निकाल लेते थे।
आरोपी बैंकों के अधिकारी बनकर पासबुक और एटीएम भेजने के नाम पर भी ठगी करते थे, साथ ही फर्जी एटीएम और सिम कार्ड उपलब्ध कराने का काम भी करते थे।
जांच में पता चला कि मोहम्मद सराफत अंसारी पहले भी साइबर ठगी के मामले में जेल जा चुका है और उसके खिलाफ रुद्रपुर (उत्तराखंड) में शिकायत दर्ज है। अब तक उसने करीब 60 लाख रुपये ठगी करने की बात स्वीकार की है। वहीं आलमगीर अंसारी ने लगभग 25 लाख रुपये कमाने का खुलासा किया है।
पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और आगे जांच जारी है।



