

























































देवघर उपायुक्त ने ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण

डीजे न्यूज, देवघर : लगातार गिरते तापमान और ठंड में बढ़ती परेशानी को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने सोमवार की रात शहर के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया और जरूरतमंदों, असहाय, दिव्यांग, रिक्शा चालकों तथा फुटपाथ पर रहने वाले लोगों के बीच कंबल का वितरण किया।
उपायुक्त ने लोगों की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली और ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था की जाए। साथ ही रात्रि में गश्त कर यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। जरूरतमंदों को रैन बसेरा तक पहुंचाने और पर्याप्त कंबल उपलब्ध रखने के भी निर्देश दिए गए।
इस दौरान उन्होंने बीआईपी चौक, टॉवर चौक, झरना चौक, बाजला चौक, सत्संग चौक, झौसागढ़ी चौक, पुरणदाहा चौक और संख चौक सहित कई स्थानों पर जाकर कंबल वितरित किए और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने के लिए प्रेरित किया।
कंबल वितरण कार्यक्रम में सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी टीम और सुरक्षा कोषांग के कर्मी उपस्थित रहे।



