

























































सुरुंगा पंचायत सचिवालय का होगा सौंदर्यीकरण

डीएमएफटी टीम ने किया निरीक्षण
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):डीएमएफटी पीएमयू टीम के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद हसन ने मंगलवार को सुरंगा पंचायत भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत भवन की साज सज्जा, साफ सफाई, प्लांटेशन, नेम प्लेट आदि का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि बलियापुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 23 पंचायत में रजिस्टर्ड कंडीशन के बारे में सुरुंगा पंचायत भवन नंबर वन पर है। वही धनबाद जिले के सभी 256 पंचायत भवनों में यह 14 वें नंबर पर है। उन्होंने बताया कि सुरुंगा पंचायत भवन का चारदिवारी नहीं है, इसे डीएमएफटी फंड से करवाया जाना है। वही एक और कंप्यूटर के साथ-साथ पंचायत भवन में सीसीटीवी कैमरा, पार्किंग स्थल, पंखा, चेयर, टेबल, कॉन्फ्रेंस टेबल, जलमिनार, पानी टैंकर, वाटर कूलर, टाइल्स, यात्री शेड भी बनाए जाएंगे। मौके पर मुखिया विजय कालिंदी, लेखा लिपिक राकेश कुमार महतो, पंचायत सचिव हरिश्चंद्र दुसाद आदि थे।



