राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप: झारखंड के रुद्रांश ने हासिल किया स्वर्ण पदक

Advertisements

राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप: झारखंड के रुद्रांश ने हासिल किया स्वर्ण पदक

डीजे न्यूज, धनबाद: 69वी एसजीएफआई राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में झारखंड के रुद्रांश शर्मा  अंडर 14 इनलाइन बालक आयु वर्ग ने ग्वालियर में आयोजित स्कूली राष्ट्रीय गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। रुद्रांश ने  रोड रेस के वन लेप  में राजस्थान, तेलंगाना , दिल्ली जैसे कई राज्यों को पछाड़ते हुए इस पदक पर कब्जा जमाया है। वही, 500 मीटर रिंक रेस में भी कांस्य पदक हासिल किया। इस उपलब्धि पर रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड एवं धनबाद जिला रोलर स्केटिंग संघ के इकाई में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। जिससे झारखंड रोलर स्केटिंग एसोसिएशन में एक नया इतिहास रचते हुए अपनी पहचान बनाई है और झारखंड के इतिहास में पहेली बार स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया । अध्यक्ष  विकास सिंह एवं राज्य संघ के सचिव सुमित शर्मा  ने  बताया‌ कि इस उपलब्धि पर इस खेल को एक नई दिशा मिल रही है जो आज के समय में सबसे उभरते हुए खेलों में से एक रोलर स्केटिंग खेल झारखंड में सभी स्तर पर में अपनी पदक  में एक नई पहचान बना रही है। खिलाड़ी रुद्रांश शर्मा ने यह जानकारी साझा की है कि ,धनबाद जिला रोलर स्केटिंग संघ के हर कार्यकृत अध्यक्ष डॉ राजश्री भूषण , सचिव रजनीश कुमार एवं कोच अभिषेक कुमार, शिव कुमार महतो हर वह प्रयास कर रही है  जिससे रोलर स्केटिंग खेल  में राष्ट्रीय  स्तर पर राज्य तथा जिले का नाम को गौरन्वावित कर सके। वही मौके पर धनबाद जिला रोलर स्केटिंग संघ के अध्यक्ष डॉ राजश्री भूषण, सचिव रजनीश कुमार ने बधाई देते हुए आशा जताई है, कि बहुत जल्द रुद्रांश शर्मा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम को गौरवान्वित करेंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top