

























































जामताड़ा में स्वास्थ्य विभाग की धीमी प्रगति से उपायुक्त नाराज

सहिया-एएनएम को टर्मिनेट करने का निर्देश
डीजे न्यूज, जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त जामताड़ा रवि आनंद की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी विभिन्न समितियों एवं टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति, जिला टास्क फोर्स, रोगी कल्याण समिति, टीबी टास्क फोर्स, निक्षय पोषण योजना सहित कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने रूटीन टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, मिजिल्स-रुबेला उन्मूलन, परिवार नियोजन, एनीमिया मुक्त अभियान, मल्न्यूट्रिशन ट्रीटमेंट सेंटर तथा टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट देखी।
उन्होंने कई पैरामीटरों में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि:
“परफॉर्मेंस संतोषजनक नहीं है — काम में तेजी और सुधार लाएं, अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी।”
उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि संस्थागत प्रसव, एएनसी चेक-अप, बीसीजी और पूर्ण टीकाकरण में किसी भी हाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में सहिया एवं एएनएम की कार्यप्रणाली संतोषजनक नहीं है, उन्हें चिह्नित कर टर्मिनेट करने की कार्रवाई की जाए।
साथ ही उन्होंने सभी अस्पतालों में
साफ-सफाई,
दवाइयों की उपलब्धता,
डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की नियमित ड्यूटी,
मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार
सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज देना प्राथमिक जिम्मेदारी है और स्वास्थ्य सेवाओं में कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में अल्ट्रासाउंड केंद्रों, टीकाकरण कार्यक्रम और विभिन्न योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए नियमित निरीक्षण करने और नियमों का उल्लंघन करने वाले केंद्रों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने को भी कहा गया।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ. आनंद मोहन सोरेन सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।



