धनबाद के तीन उपडाकघरों का होगा विलय पांच जनवरी से प्रभावी, पत्र जारी

Advertisements

धनबाद के तीन उपडाकघरों का होगा विलय

पांच जनवरी से प्रभावी, पत्र जारी

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद पोस्टल डिवीजन के अंतर्गत आने वाले तीन उपडाकघरों को 05 जनवरी 2026 से बंद कर दिया जायेगा। तीनों उपडाकघरों का विलय अन्य डाकघरों में करने का निर्णय लिया गया है। इस बाबत धनबाद डिवीजन के वरिष्ठ डाक अधीक्षक ने पत्र जारी किया है। पत्र में डी. हीरापुर उपडाकघर को बंद कर धनबाद प्रधानडाकघर में, सीएमपीएफ उपडाकघर को बंद कर आईएसएम उपडाकघर में तथा हाउसिंग कॉलोनी उपडाकघर को बंद कर सीएमआरआई उपडाकघर में विलय करने का जिक्र किया गया है। यह विलय 5 जनवरी 2026 से प्रभावी होंगे। बंद होने वाले सभी ऑफिसों के सभी खाते और रिकॉर्ड स्वतः उन ऑफिसों में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे जिनमें उनका विलय किया जा रहा है। बंद किए गए ऑफिसों के खाताधारक 5 जनवरी 2026 से क्रमशः धनबाद प्रधानडाकघर, आईएसएम उपडाकघर और सीएमआरआई उपडाकघर से अपने खाते से संबंधित लेनदेन कर सकते हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top