

























































नवजात बच्चा चोरी मामले में चार गिरफ्तार

स्वीफ्ट कार, 70 हजार का चेक और फोन बरामद
डीजे न्यूज, धनबाद: शहीद निर्मल महतो महाविद्यालय धनबाद से नवजात की चोरी मामले का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही भूली से नवजात को बरामद कर उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है। नवजात बच्चा की चोरी शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि हुई थी। अस्पताल अधीक्षक दिनेश प्रसाद गिद्दौरिया के लिखित आवेदन के आधार पर सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
सोमवार को मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इश्तियाक अंसारी (रखितपुर, थाना बलियापुर), हसिमुद्दीन अंसारी (बरवा पूर्व, थाना गोबिन्दपुर), कौशल कुमार सिंह (न्यू भुली क्वटार 19, बी0 टाईप थाना- भूली ओ०पी०), अभिलाषा सिंह (न्यू भुली क्वटार 19, बी0 टाईप, थाना- भूली ओ०पी०) को गिरफ्तार किया गया है। छापामारी के दौरान
उजले रंग के स्वीफ्ट कार, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया का 70,000/- का चेक, एक मोटोरोला कम्पनी का एण्ड्राएड मोबाईल फोन बरामद किया है।
ऎसे हुआ खुलासा
अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक (वि०व्य0) के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई एवं चोरी गये नवजात बच्चे की बरामदगी हेतु छापामारी दल का गठन किया गया।
अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश आई कि अभिलाशा सिंह की मामी राजकुमारी देवी को एक बच्चा ( लड़का ) की आवश्यकता थी। इस आवश्यकता कि पुर्ति के लिए अभिलाशा सिंह 18 दिसंबर को अस्पताल जाकर नर्सों एवं अस्पताल के कर्मियों से सम्पर्क किया था। इसी क्रम में इनकी मुलाकात इश्तियाक अंसारी, हसिमुद्दीन अंसारी से हुई। इन दोनो के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि आपका काम हो जायेगा। इसके एवज में कुछ पैसे खर्च करने होगें तथा घटना से पहले इश्तियाक अंसारी, हसिमुद्दीन अंसारी, अभिलाषा सिंह, कौशल सिंह लगातार सम्पर्क में रहे। इश्तियाक अंसारी एवं हसिमुद्दीन अंसारी के द्वारा बच्चा (लड़का) के बदले में कुल 3,00,000 (तीन लाख रुपया ) में बात हुई जिसमें कौशल सिंह के द्वारा 80,000/- हजार रुपया हस्तांतरण फोन पे के माध्यम से तथा 70,000/- के चेक हसिमुद्दीन को दिया गया। अस्पताल से बच्चे कि चोरी करने में प्रयुक्त उजले रंग के स्वीफ्ट कार जिसका रजि०न0 – JH10AG- 1661 को बरामद किया गया हैं।
छापामारी दल में ये थे शामिल
पु0नि0 सह थाना प्रभारी सरायढेला मंजीत कुमार, पु0अ0नि0 धीरज कुमार सरायढेला थाना, पु0अ0नि0 बालमुकुन्द सिंह सरायढेला थाना, पु0अ0नि0 सुमन कुमार सरायढेला थाना,
म०पु० अ० नि0 सुरबाला भृंगराज सरायढेला थाना, स0अ0नि0 संजय कुमार मेहता सरायढेला थाना, सरायढेला थाना रिर्जव गार्ड,
गोबिन्दपुर थाना के गश्ती दल, भूली ओपी का गश्ती दल।



