

























































अदालतीय मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : रामनिवास यादव

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सोमवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त रामनिवास यादव ने सामान्य, विधि, उच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार से जुड़े लंबित वादों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिया कि न्यायालयों में लंबित मामलों का समयबद्ध निष्पादन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।
बैठक के दौरान उच्च एवं उच्चतम न्यायालय से संबंधित वादों में प्रति-शपथ पत्र दायर करने की स्थिति की विभागवार समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक वाद की नियमित मॉनिटरिंग हो तथा समुचित तथ्यों के साथ प्रभावी प्रतिवेदन न्यायालय में समय पर समर्पित किया जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि न्यायालयीन मामलों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गंभीर और जटिल मामलों को तत्काल संज्ञान में लाकर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
आपूर्ति, समाज कल्याण, भू-अर्जन, शिक्षा, नगर निगम, प्रखंड एवं अंचल से संबंधित अधिकतर मामलों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने शपथ पत्र दायर कर जल्द कार्रवाई करने को कहा।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, दोनों अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी, विधि शाखा के पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



