झामुमो प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी को किया सम्मानित

Advertisements

झामुमो प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी को किया सम्मानित

डीजे न्यूज, धनबाद: झामुमो का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एसएसपी प्रभात कुमार से मिला।
बीते दिनों एसएनएमएमसीएच से नवजात बच्चे की चोरी कांड का त्वरित उदभेदन करने पर प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी को सम्मानित किया। नवजात को उसकी मां सरिता देवी एवं पिता सलिक राम मरांडी को सुपुर्द कर दिया गया है।
झामुमो केन्द्रीय सदस्य सह मिडिया पेनालिस्ट डॉ नीलम मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य संस्थान से नवजात की चोरी की घटना अत्यंत गंभीर थी। धनबाद पुलिस ने तत्परता, पेशेवर दक्षता और मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए मात्र 30 घंटे के भीतर कांड का सफल उद्भेदन किया और नवजात को सकुशल उसके माता–पिता को सौंपकर समाज में कानून के प्रति भरोसा मजबूत किया है। यह कार्रवाई न केवल पुलिस की सजगता का प्रमाण है, बल्कि भविष्य में ऐसे अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने का संदेश भी देती है।
उन्होंने कहा कि इस त्वरित कार्रवाई से न केवल पीड़ित परिवार को राहत मिली है बल्कि पुलिस एवं प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ा है जो काफी प्रशंसनीय है। डॉ मिश्रा ने अस्पताल प्रशासन से भी सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की अपील की, ताकि आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष लखी सोरेन, महानगर अध्यक्ष मंटू चौहान, उपाध्यक्ष मिहिर दत्त, राजू प्रमाणिक आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top