जर्जर सड़क मरम्मती की मांग को लेकर राकोमयू ने किया प्रदर्शन

Advertisements

जर्जर सड़क मरम्मती की मांग को लेकर राकोमयू ने किया प्रदर्शन

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): नया मोड़ के समीप स्थित एकेडब्लूएमसी चेक पोस्ट के पास सोमवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (राकोमयू) ने जर्जर सड़क और बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन के सचिव विजय कुमार सिंह उर्फ सन्नी सिंह ने कहा कि कंपनी की लापरवाही और स्वचालित ओवरलोड गाड़ियों के कारण लोगों और राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि  चेकपोस्ट से सिजुआ साइडिंग तक सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। पूरे ट्रांसपोर्टिंग रूट पर प्रकाश व्यवस्था नहीं होने से रात में दोपहिया वाहन चालक अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। हाल ही में एक युवती गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। सड़क पर ठीक से भराई नहीं होने के कारण नुकीले पत्थर ऊपर आ गए हैं, जो जानलेवा साबित हो रहे हैं। वहीं पानी का छिड़काव नहीं होने से प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। सन्नी सिंह ने कहा कि इन समस्याओं से कतरास एरिया के महाप्रबंधक को पहले ही अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। मजबूरन यूनियन को विरोध करना पड़ा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा। यूनियन कार्यकर्ताओं ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं कंपनी प्रबंधन की ओर से वार्ता करने पहुंचे एपीएम अशोक कुमार ने आश्वासन दिया कि मांगों पर जल्द ही सकारात्मक पहल की जाएगी। मौके पर राकोमयू के सचिव सन्नी सिंह, विमलेश चौबे, प्रकाश सिंह, अमजद खान, उदय सिंह, सुधीर सिंह, डब्लू खान, आशीष कुमार, टिंकू दास, गंगा कुमार, रमेश बाउरी, महेंद्र भुईयां, मन्नू नोनिया, अविनाश रजवार, दीपक कुमार, अनिल भुईयां, उमा तुरी, विक्की मोदक, प्रिंस चौहान, अमन चौहान, सोनू कुमार, गोलू कुमार, धीरज चौहान, चंदन ठाकुर समेत बड़ी संख्या में यूनियन सदस्य और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top