Advertisements


























































संडे/हॉलिडे ड्यूटी में पारदर्शिता की मांग को लेकर सांकेतिक सत्याग्रह आंदोलन शुरू

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): संडे/हॉलिडे ड्यूटी में पारदर्शिता की मांग को लेकर कामगारों ने सोमवार को गोविंदपुर क्षेत्र के एबीजी कोलियरी कार्यालय के समक्ष सांकेतिक सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया। नेतृत्व कर रहे जगत महतो ने कहा कि प्रबंधन द्वारा संडे हॉलिडे ड्यूटी के आवंटन में मनमानी किया जाता है । जिसके कारण मजदूरों में रोष व्याप्त है । सत्याग्रह के माध्यम से कार्यालय कर्मी संडे हॉलिडे ड्यूटी पारदर्शिता का मांग के लिए एकीकृत सूची का आदेश पत्र चाहते है ताकि प्रबंधन की मनमानी बंद हो । सत्याग्रह में लिपिक भोला कुमार, ओम प्रकाश दसौंधी, मुद्रिका यादव, राज कुमार दास, जितेंद्र दसौंधी, आलो देवी सहित अन्य कामगार शामिल हैं।



