आजसू छात्र संघ ने स्वास्थ्य मंत्री व अधीक्षक का फूंका पुतला

Advertisements

आजसू छात्र संघ ने स्वास्थ्य मंत्री व अधीक्षक का फूंका पुतला

डीजे न्यूज, धनबाद: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में व्याप्त चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था, प्रशासनिक कुव्यवस्था और नवजात बच्चे की चोरी की घटना के विरोध में सोमवार को आजसू छात्र संघ ने अस्पताल के अधीक्षक डॉ. दिनेश गिन्डोरिया और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का पुतला दहन किया।

अव्यवस्था का अड्डा है अस्पताल

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही अब जानलेवा साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि एक आदिवासी महिला का बच्चा वार्ड से चोरी हो जाना अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है। यहाँ आउटसोर्सिंग कंपनियां बेलगाम हैं। कर्मचारी ड्यूटी से गायब रहते हैं और प्रबंधन मैनपावर की कमी का रोना रोकर अपनी ईमानदारी की कमी को छिपाता है।
आजसू नेताओं ने स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल दौरों और फोटो तक सीमित हैं। उनके डॉक्टर होने का लाभ जनता को नहीं मिल रहा है। अस्पताल की बदहाली को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है, जिसका खामियाजा जिले के गरीब परिवारों को भुगतना पड़ रहा है।

सुधार न होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

नेताओं ने कहा कि यदि जल्द ही अस्पताल की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ और आउटसोर्सिंग एजेंसी की मनमानी पर लगाम नहीं लगी, तो आजसू पार्टी के बैनर तले पूरे जिले में जोरदार आंदोलन छेड़ा जाएगा।

ये थे मौजूद

कार्यक्रम में जिला महासचिव नितेश महतो, बीबीएमकेयू संयोजक सुदामा महतो, छात्र नेता विक्की कुमार, विवेक महतो, रौनक राज, भोला पासवान, राजवर्धन सिंह, राकेश महतो, मनोज बाउरी, रवि महतो, राज हाजरा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top