मासिक बैठक में पानी, बिजली, चिकित्सक का छाया रहा मुद्दा

Advertisements

मासिक बैठक में पानी, बिजली, चिकित्सक का छाया रहा मुद्दा

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):बलियापुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख पिंकी देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बलियापुर क्षेत्र में ठप पड़े नल जल योजना का मुद्दा छाया रहा।
मालूम हो कि एक महीने से भी अधिक दिनों से क्षेत्र में नल जल योजना के तहत लोगों को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिससे लोग परेशान हैं। सदस्यों ने मामले को जोरदार ढंग से उठाया तथा नल जल योजना के तहत जलापूर्ति अभियान करने की मांग की गई । जिस पर वीडीओ प्रभाष कुमार दास ने मामले पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
अमाझर में नगर निगम द्वारा कचरा प्लांट निर्माण का मुद्दा भी उठाया गया। मामले के विरोध में नगर निगम के प्रशासक से मिलने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं बैठक में बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रात्रि पाली में डॉक्टर तथा एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की गई । इस दौरान क्षेत्र के मुकुंद एवं सुरंगा में बीसीसीएल द्वारा अवैध ढंग से किए गए ओबी की मापी करने की मांग किया गया ।
मौके पर उप प्रमुख आशा देवी, हीरालाल मोदक, दिवाकर महतो, विजय रवानी, विजय रजक , श्रृजली देवी, दीपाली कुमारी, विशाल कुमार, चंदा देवी, अंगद पंडित , अमित कुमार आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top