

























































बलियापुर की खबरें:-
मजदूरों ने बकाया वेतन भुगतान कराने को लगाई गुहार

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):बलियापुर में संचालित मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के शीतलपुर स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में कार्यरत सभी तेरह मजदूरों ने धनबाद के उपयुक्त को आवेदन देकर बकाया वेतन भुगतान अविलंब कराने की मांग किया है। मजदूरों ने कहा है कि श्रीराम ईपीसी कंपनी के अधीन वे लोग वर्ष 2017 से कार्यरत हैं। मार्च 2025 से कंपनी द्वारा उन लोगों के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है जिससे मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मजदूर बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। हड़ताल के चलते क्षेत्र के सभी 41 गांव में जलापूर्ति का कार्य बाधित है। मजदूरों ने आवेदन की प्रति सिंदरी के विधायक, बलियापुर के वीडीओ एवं क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों को भी दिया है।
—————————–
पीडीएस दुकानदार का निधन
बलियापुर: बलियापुर पूर्वी के पीडीएस दुकानदार द्वारका नाथ प्रसाद उर्फ़ गुरुजी का निधन सोमवार को हो गया। वे 75 साल के थे। उनके निधन का समाचार पाकर पूर्व विधायक आनंद महतो, मुखिया गणेश महतो, मुकुल चंद्र रोहिदास, स्वप्न कुमार महतो, भाजपा नेता सुजीत सिंह, युधिष्ठिर महतो आदि उनके आवास पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट किया।



