

























































राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेने धनबाद के छह खिलाड़ी महाराष्ट्र रवाना

डीजे न्यूज, धनबाद: सब जुनियर एवं सीनियर ‘बी’ 6वां राष्ट्रीय योगासन स्पोर्टस प्रतियोगिता का आयोजन 30 दिसम्बर से 02 जनवरी तक ध्रुव ग्लोबल स्कूल संगमनेर नासिक महाराष्ट्र में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में धनबाद जिला के छह (6) खिलाड़ियों का चयन झारखंड टीम में किया गया है। खिलाड़ियों में दिल्ली पब्लिक स्कूल की अराध्या सिंह सुपाइन एवं कलात्मक ग्रुप, रविदास योग सेन्टर भूली से कुमारी माया ट्रेडिशनल, रितिका कुमारी एवं श्रेया कुमारी तलात्मक युगल, मिक्की कुमारी ट्रेडिशनल एवं कृष्णा कुमार ट्रेडिशनल एवं कलात्मक ग्रुप में भाग लेंगे। सभी खिलाड़ी नासिक के लिए रवाना हो गए हैं।
सभी खिलाड़ियों को राज्य संघ के अध्यक्ष मनोज तिवारी, सचिव चन्दू कुमार, कोषाध्यक्ष प्रशांत सिंह, पूर्व राज्य सचिव विपिन कुमार पाण्डेय, सिन्दरी विधायक प्रतिनिधि शीतल दत्ता, राष्ट्रीय निर्णायक अभिजीत पात्रा तथा जिला संघ के संरक्षक परीक्षित पाण्डेय, कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय, अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डा. शैलेष कुमार, विरेन्द्र कुमार रवानी सचिव कुणाल कुमार, कार्यालय सचिव संजय यादव, सह सचिव कुमारी रश्मि, सदस्य आरती शर्मा, सुनीता मिश्रा, मनोज कुशवाहा, ज्योति विश्वकर्मा, अभिषेक कुमार महली एवं सरिता देवी ने शुभकामनाएं दीं है।



