टुंडी के दंपति की नवजात भूली से बरामद, पुलिस ने महज 12 घंटे में बच्चे को खोज निकाला

Advertisements

टुंडी के दंपति की नवजात भूली से बरामद, पुलिस ने महज 12 घंटे में बच्चे को खोज निकाला

डीजे न्यूज, धनबाद: एसएनएम‌एमसीएच धनबाद से बीते दिनों चोरी हुए नवजात को खोजने में एक मां की उम्मीद और भरोसे पर पुलिस पूरी तरह से खरा उतरी है।  धनबाद पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे के अंदर ही बच्चे को खोज निकाला। पुलिस इस मामले में कुछ महिलाओं से पूछताछ कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसका लिंक बच्चा चोर गिरोह से हैं या नहीं।

गायनी वार्ड से नवजात की हुई थी चोरी

दरअसल, 25 दिसंबर को टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र के भेलवे के रहने वाले शालिग्राम मरांडी की पत्नी सरिता मरांडी का एसएन‌एम‌एमसीएच अस्पताल में प्रसव के दौरान बेटा का जन्म हुआ था। इस बीच 27 दिसंबर की रात 8 बजे अस्पताल के गायनी वार्ड से नवजात बच्चे की चोरी हो गई । नर्स की शक्ल में आई एक महिला नवजात को जांच कराने की बात कहकर अपने साथ ले गई।  अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें पता चला कि एक महिला अपनी गोद में एक नवजात बच्चे को ले जा रही है।

कुछ महिलाओं से की जा रही है पूछताछ

इसके बाद सरायढेला थाना प्रभारी मंजीत सिंह के नेतृत्व में छानबीन शुरू की गई । जिसके बाद भूली से नवजात को बरामद कर लिया गया है। वहीं, विधि व्यवस्था डीएसपी नौशाद आलम ने जानकारी देत हुए बताया कि भूली से नवजात की बरामदगी की गई है। कुछ महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है। यह बच्चा चोर गिरोह तो नहीं है, इस बात की भी तफ्तीश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top