

























































अस्मिता टेनिस बॉल क्रिकेट का खिताब जस्टिस एकेडमी के नाम

डीजे न्यूज, रांची: झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट संघ द्वारा रविवार को रांची के धुर्वा स्थित वाय बी एन पब्लिक स्कूल ग्राउंड में आयोजित एक दिवसीय “अस्मिता टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप” का खिताब जस्टिस एकेडमी ने अपने नाम कर लिया है। एकेडमी की टीम ने वेस्ट सिंहभूम को सात विकेट से पराजित किया। जस्टिस एकेडमी की सुधा को प्लेयर ऑफ द फाइनल मैच का पुरस्कार मिला। टीम एवं खिलाड़ियों को बतौर मुख्य अतिथि जेटीबीसीए के संरक्षक इंद्रदेव शर्मा ने ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान कर किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, जेटीबीसीए के उपाध्यक्ष सुरजीत झा, महासचिव अजय कुमार साव, कोषाध्यक्ष पंकज ठाकुर, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार, सदस्य मो. साकिब आलम, देवघर जिला सचिव संजीव कुमार झा, सदस्य भूषण शर्मा, नेशनल अंपायर मो. शहजादा, राहुल कुमार,खूंटी जिला सचिव मो. रियाज आलम, पश्चिम सिंहभूम के जिला सचिव मो. मंजर, तकनिकी समिति सदस्य सूर्यजीत सिंह एवं तेजा सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में रांची, खूंटी, ईस्ट सिंहभूम, वेस्ट सिंहभूम एवं देवघर से कुल आठ टीमें शामिल थी। इस चैंपियनशिप के सफल आयोजन पर झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक अवकाश प्राप्त आइएएस सह पूर्व गृह सचिव एनएन पांडे, संरक्षक अवकाश प्राप्त आइपीएस सह पूर्व आइजी बिमल किशोर सिन्हा, अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने सभी आयोजक साथियों, प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी है।



