

























































अस्पताल से नवजात शिशु की चोरी झारखंड सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था की भयावह तस्वीर

डीजे न्यूज, धनबाद :भारतीय जनता पार्टी धनबाद महानगर जिला अध्यक्ष श्रवण राय एवं जिला मंत्री सह मीडिया प्रभारी पंकज सिन्हा ने संयुक्त बयान जारी कर एस.एन.एम.एम,सी.एच (शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) में आदिवासी महिला के नवजात शिशु की चोरी की घटना को अत्यंत गंभीर, शर्मनाक एवं झारखंड सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलने वाला बताया है।
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि झारखंड राज्य में स्वयं आदिवासी मुख्यमंत्री हैं, धनबाद जिले में भी आदिवासी जिला अध्यक्ष हैं, इसके बावजूद राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में एक आदिवासी परिवार के साथ ऐसी अमानवीय घटना घट जाना सरकार की संवेदनहीनता और प्रशासनिक विफलता को उजागर करता है।
कहा कि एस.एन.एम.एम. सी.एच जैसे बड़े अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था का इतना कमजोर होना चिंताजनक है। नवजात शिशु की चोरी यह साबित करती है कि अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से लापरवाह है। सरकार केवल योजनाओं और दावों की राजनीति कर रही है, जबकि जमीनी हकीकत भयावह है।
कहा कि यह घटना सिर्फ एक परिवार की पीड़ा नहीं, बल्कि पूरे आदिवासी समाज और राज्य की जनता की सुरक्षा पर बड़ा सवाल है। भाजपा मांग करती है कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच हो, दोषी अधिकारियों एवं कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए तथा पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा और सुरक्षा प्रदान की जाए।
भाजपा यह भी मांग करती है कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए, सीसीटीवी कैमरों की नियमित निगरानी हो तथा मरीजों विशेषकर महिलाओं और नवजात शिशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।



