

























































धनबाद पुरुष यूथ वॉलीबॉल टीम पहुंची सेमीफाइनल में
डीजे न्यूज, धनबाद: झारखंड वालीबाल संघ के तत्वावधान में हजारीबाग के सेंट स्टीफन स्कूल मैदान में आयोजित 17वीं यूथ झारखंड स्टेट अंतर जिला वालीबॉल चैंपियनशिप के सेमी फाइनल में धनबाद पुरुष वॉलीबॉल टीम पहुंची है। अपने सभी लीग मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले मुकाबले में साहिबगंज वॉलीबॉल टीम को 25-19, 25-21 से हराया। दूसरे लीग मुकाबले में लोहरदगा वॉलीबॉल टीम को 25-16, 25-17 से हराया। अंतिम लीग मुकाबले में पश्चिम सिंहभूम को 25-21, 25-21 से हराकर अपने ग्रुप में टॉप बना और सेमीफाइनल में जगह पक्का किया। धनबाद टीम की ओर से आदर्श सिंह, सूरज भर, कृष्ण कुमार, देव ज्योति हालदार, कन्हैया यादव, साहिल यादव, आर्यन श्रीवास्तव, मयंक कुमार ने शानदार ब्लॉकिंग एवं अटैकिंग कर सेमी फाइनल के मुकाम तक पहुंचा है। उक्त जानकारी धनबाद जिला वालीबाल संघ के महासचिव सूरज प्रकाश लाल ने दी है।




