

























































दिवंगत विधायक महेंद्र सिंह पर भाजपा विधायक नागेंद्र महतो की टिप्पणी से भड़की भाकपा माले

बिरनी में महेंद्र सिंह के बलिदान दिवस व संकल्प सभा की तैयारी, 16 जनवरी को बगोदर में जुटेंगे 10 हजार लोग
डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : 16 जनवरी को बगोदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जननायक महेंद्र सिंह की सरिया थाना क्षेत्र के घुरगीधावैया में चुनावी सभा के दौरान अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। ग्रामीणों के साथ बैठक के दौरान अपराधियों ने पूछा—कौन है महेंद्र सिंह? इस पर विधायक महेंद्र सिंह स्वयं खड़े होकर निर्भीकता से बोले—“मैं हूँ महेंद्र सिंह।” इतना कहते ही अपराधियों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए।
इसी शहादत की स्मृति में बलिदान दिवस व संकल्प सभा के आयोजन को लेकर बिरनी प्रखंड के मध्य भाग ओरगों में पूर्व जिप सदस्य कैलाश यादव के आवास पर भाकपा माले की प्रखंड कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस वर्ष बलिदान दिवस व संकल्प सभा के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया जाएगा कि कौन हैं महेंद्र सिंह और उनकी विरासत को हर हाल में बचाया जाएगा। फासीवादी ताकतों को मात देने का संकल्प लिया गया। बलिदान दिवस व संकल्प सभा 16 जनवरी को बगोदर में आहूत की जाएगी।
पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा जैसी सांप्रदायिक ताकतों ने सोची-समझी रणनीति के तहत बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो द्वारा जननायक स्वर्गीय महेंद्र सिंह के खिलाफ बयानबाजी कर हमला किया है। वक्ताओं ने कहा कि जिस महेंद्र सिंह की बात की जा रही है, उन्होंने गरीब किसानों और मजदूरों के हक के लिए अपना बलिदान दिया। जननायक स्वर्गीय महेंद्र सिंह के अपमान को बगोदर की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
निर्णय लिया गया कि बिरनी प्रखंड की 28 पंचायतों के सभी गांवों से लगभग 10 हजार महिलाएं व पुरुष गोलबंद होकर कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इसकी तैयारी के तहत बिरनी के सभी गांवों में ग्राम सभाएं की जाएंगी। 2 जनवरी से गांवों व चौक-चौराहों पर व्यापक दीवार लेखन किया जाएगा।
बैठक में कई जनमुद्दों को लेकर संकल्प भी लिया गया, जिनमें—
नाइजर में बंधक प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षित वापसी की जोरदार मांग
झारखंड में पंचायत व छात्रवृत्ति की राशि पर रोक के सवाल पर मोदी सरकार से जवाब
मंईया सम्मान व अबुआ आवास योजना से वंचित लोगों को स्वीकृति दिलाने की मांग
मनरेगा एक्ट को समाप्त करने की साजिश बंद करने की मांग
गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों में बालू घाटों की स्वीकृति
बिरनी में बढ़ते भू-माफियाओं पर कार्रवाई न होने पर सवाल
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव सह उपप्रमुख शेखर शरण दास ने की, जबकि संचालन मुंशी विश्वकर्मा ने किया। बैठक में भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य सह वरिष्ठ नेता सीताराम सिंह, प्रमुख रामु बैठा, पंसस टेक नारायण पंडित, मुस्तकीम अंसारी, श्रीराम यादव, सहदेव यादव, इम्तितज अली, रामविलास पासवान, सूरजदेव तुरी, गोपाल पंडित, टेक नारायण सिंह, इजरायल अंसारी सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।



