पत्रकार इलेवन ने पुलिस इलेवन को 36 रनों से हराया

Advertisements

पत्रकार इलेवन ने पुलिस इलेवन को 36 रनों से हराया

डीजे न्यूज, पचम्बा, गिरिडीह :
जन कल्याण समिति, पचम्बा के बैनर तले पचम्बा मिशन खेल मैदान में रविवार को पचम्बा थाना और पत्रकारों के बीच एकदिवसीय मित्रता क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पचम्बा थाना के इंस्पेक्टर मंटू कुमार उपस्थित थे।
टूर्नामेंट की शुरुआत मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर की। टॉस जीतकर पत्रकार इलेवन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 15 ओवर में शानदार खेल दिखाते हुए 152 रन (नॉटआउट) बनाए। इसके बाद पुलिस इलेवन को जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य मिला।
अंपायर के रूप में तबरेज कमर और मोहम्मद सनाउल की भूमिका सराहनीय रही, वहीं गौतम सागर राणा की शानदार कमेंट्री ने दर्शकों का मनोरंजन बढ़ा दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस इलेवन 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 117 रन ही बना सकी। इस प्रकार पत्रकार इलेवन ने मुकाबला 36 रन से जीत लिया।
टूर्नामेंट में जन कल्याण समिति के कृष्णा बगड़िया, इरफान आलम, तेलोडीह मुखिया सबीर आलम, वार्ड पार्षद नूर आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि निरंजन सिंह, पंचायत समिति सदस्य शमशाद अंसारी और समाजसेवी पवन कंधवे सहित कई लोग मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top