

























































पूजा कुमारी को गोल्ड मेडल मिलने से परिजनों में खुशी का माहौल

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने प्रदान किया था गोल्ड मेडल
डीजे न्यूज, धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन 26 दिसंबर को न्यू टाउन हाल में किया गया था। समारोह में रसायन शास्त्र (2019-2021 सत्र) की टॉपर पूजा कुमारी को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने गोल्ड मेडल प्रदान किया था। पूजा कुमारी धनबाद की रहने वाली हैं। उनके पिता नवीन कुमार सिन्हा, मां पुष्पा देवी और बड़ा भाई निलेश कुमार सिन्हा हैं। परिवार अशोक नगर धनसार में निवास करता है। पूजा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उनके परिवार और गुरुओं की प्रेरणा का नतीजा है।

पूजा ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की पढ़ाई धनबाद पब्लिक स्कूल से पूरी की है। विश्वविद्यालय में रसायन शास्त्र में टॉप करने के बाद अब उनका लक्ष्य सरकारी शिक्षक बनने की है। वे आगे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उन्हें समाज में आगे बढ़ाने का संकल्प ले चुकी हैं। राज्यपाल के हाथों बेटी पूजा को गोल्ड मेडल मिलने से पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहे है। इस परिवार ने पूजा को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की। व्यवसायी मंच की ओर से दीपक तिवारी ने भी पूजा को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।



