
























































पूर्वी टुंडी के बड़बाद में सनातन सम्मेलन सह वनभोज, हिन्दू एकता पर जोर 

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के बड़बाद गांव में रविवार को सनातन सम्मेलन सह वनभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तुलसी पूजन एवं भजन–कीर्तन के साथ हुआ। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति का संरक्षण, आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना तथा प्रकृति के साथ जुड़ाव बनाए रखना रहा।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्थानीय वक्ताओं समेत विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे वक्ताओं ने जाति–पात से ऊपर उठकर हिन्दू एकता को मजबूत करने की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि सनातन संस्कृति हमें समरसता, सहअस्तित्व और प्रकृति संरक्षण का संदेश देती है, जिसे अपनाकर ही समाज को मजबूत बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कथावाचक संजीत कृष्ण शरण, संतलाल बाबा, आचार्य गोपाल पांडेय सहित अन्य संत–महात्मा एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। सम्मेलन के उपरांत वनभोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं ग्रामीणों ने सहभागिता की।



