जिला विद्युत साउंड एंड डीजे डेकोरेटर्स संघ का अधिवेशन संपन्न

Advertisements

 

जिला विद्युत साउंड एंड डीजे डेकोरेटर्स संघ का अधिवेशन संपन्न

डीजे न्यूज, धनबाद: जिला विद्युत साउंड एंड डीजे डेकोरेटर्स संघ का 15 वॉ वार्षिक अधिवेशन का आयोजन रविवार को न्यू टाउन हॉल धनबाद में किया गया। विद्युत संघ के चेयरमैन तेज व्रत सिन्हा के द्वारा दीप प्रज्वलन तथा अध्यक्ष महादेव मंडल के द्वारा भारत माता की माल्यार्पण कर कार्यक्रम को आरंभ किया गया। इस अवसर पर कोडरमा जिला के जिला अध्यक्ष रामजी यादव ने अपने वक्तव्य में संगठन को सुचारू रूप से स्वस्थ रखने के लिए एक जुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि टेंट व्यवसाय और विद्युत सजावट से पूरे देश में एक अलग माहौल है। शादी पार्टी विवाह से लेकर बड़े-बड़े आयोजन तक हमारी जरूरत पड़ती है और चंद पलों में हम लोग का हर काम संभवत संभव करते हैं। जिला के सभी छोटे से लेकर बड़े तक अपने व्यवसाय और रोजगार का उपार्जन कर रहे हैं। इनकी कहीं भी कमी को पूरा करने में संगठन का पूरा योगदान रहता है।   अधिवेशन के दौरान जिला के 17 शाखा के लगभग 1500 सदस्य उपस्थित हुए। धनबाद, गोविंदपुर, निरसा, चिरकुंडा, बरवाअड्डा, राजगंज, सिंगदाहा, गोमो, बाघमारा, कतरास, महुदा, तेलमोचो, पुटकी, झरिया, सिंदरी, बलियापुर, कुसुमाटांड़ शाखा के सभी सदस्यों  को सम्मानित किया गया।
धनबाद नगर क्षेत्र के सभी चौक चौराहों को विद्युत उपकरणों से सजाया गया था तथा जगह-जगह तोरण द्वारा बनाया गया था।  साथ में रक्तदान शिविर तथा जनरेटर डीजे बजा की न्यू टाउन हॉल में स्टॉल लगाया गया था।
मौके पर केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी चेयरमैन तीज व्रत सिन्हा, उप चेयरमैन सुशील कुमार श्रीवास्तव, संरक्षक मंटू सिंह, संयुक्त संरक्षक  केस्टो चटराज, दिनेश मंडल, अध्यक्ष महादेव मंडल, उपाध्यक्ष विशाल वर्मा, महासचिव शिव कुमार बनर्जी, सचिन पंचम शर्मा, सहसचिव  दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष अरविंद प्रसाद, प्रवक्ता तमन्ना दीवान, सलाहकार अध्यक्ष अमित अग्रवाल, प्रेस प्रभारी मानिक सेन, जिला सलाहकार बबलू पाण्डेय आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top