आकांक्षा महिला समिति ने भौरा में किया गर्म कपड़ों का वितरण

Advertisements

आकांक्षा महिला समिति ने भौरा में किया गर्म कपड़ों का वितरण
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : पूर्वी झरिया क्षेत्र की दीक्षा महिला मंडल की आकांक्षा महिला समिति ने शनिवार को भौरा स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में गरीब महिला-पुरुषों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया। इस दौरान जरूरतमंदों को स्वेटर, टोपी और केक दिए गए।
कार्यक्रम में क्षेत्र के महाप्रबंधक टी. पासवान की पत्नी एवं समिति अध्यक्ष इंदु पासवान के साथ सुजाता कुमार मौजूद रहीं। इंदु पासवान ने कहा कि सर्दी के इस मौसम में समिति की ओर से दिया गया यह सहयोग जरूरतमंदों के लिए राहत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें, सिर-नाक-मुंह ढककर रखें और बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें। साथ ही घर के अंदर चूल्हा जलाने से बचने और खुले में सुरक्षित आग जलाने की सलाह दी।
सुझाता कुमार ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना समिति की जिम्मेदारी है और समय-समय पर सहायता जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि दी गई मदद सही लोगों तक पहुँचे — इस पर सभी को ध्यान देने की जरूरत है।
मौके पर रिंकू सिंह, पायल कुमारी, भारती कुमारी, सुषमा सिन्हा, मुक्लेश्वर ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top