अवैध शराब ले जा रही कार खुखरा में जब्त, तीन गिरफ्तार

Advertisements

अवैध शराब ले जा रही कार खुखरा में जब्त, तीन गिरफ्तार

डीजे न्यूज, पीरटांड़, (गिरिडीह) : पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर खुखरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। सूचना मिली थी कि विभिन्न गांवों में बिक्री के लिए काले रंग के चार पहिया वाहन से अवैध अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप ले जाई जा रही है।
सूचना के आधार पर त्वरित छापामारी दल का गठन करते हुए जमुआटाँड़ में वाहन जांच अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान एक काले रंग का टाटा नेक्सोन पुलिस को देख भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने पीछा कर वाहन को हनुमान मंदिर, ग्राम जमुआटाँड़ के पास रोक लिया।
जांच के दौरान वाहन की डिक्की से तीन कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई, साथ ही वाहन में सवार तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम —
तेजलाल साव, उम्र 26 वर्ष, पिता — स्व. धनपत राय
प्रदीप साव, उम्र 23 वर्ष, पिता — स्व. कारु साव
प्रमेश्वर साव, पिता — स्व. धनपत साव
(सभी निवासी — बरमोरिया, थाना मुफ्फसिल, जिला गिरिडीह)
बरामद शराब का विवरण —
Royal Stag — 375 ml के 12 पीस, 180 ml के 11 पीस
Royal Challenge — 375 ml के 21 पीस, 180 ml के 02 पीस
B7 — 375 ml के 23 पीस, 180 ml के 02 पीस
I Coniq White — 375 ml के 04 पीस, 180 ml के 13 पीस
बोतलों पर अंकित मूल्य के अनुसार कुल अनुमानित कीमत करीब 29,600 रुपये आंकी गई है। साथ ही टाटा नेक्सोन वाहन को भी विधिवत जब्त कर लिया गया है।
छापामारी दल में शामिल अधिकारी/कर्मी —
पुअनि निरंजन कच्छप, थाना प्रभारी, खुखरा
हवलदार सुनील सरदार (रिजर्व गार्ड)
हवलदार राजेन्द्र उपाध्याय (रिजर्व गार्ड)
आ. 979 कृष्ण कुमार राय (रिजर्व गार्ड)
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top