

























































आरक्षण “अभिशाप या वरदान” विषय पर संगोष्ठी

शोषित-वंचितों के लिए आरक्षण जरूरी: विधायक चंद्रदेव
समाज को संतुलित करने का माध्यम है आरक्षण: पूर्व विधायक आनंद
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बीबीएम इंटर कॉलेज बलियापुर में रविवार को इंटर कॉलेज विकास समिति की ओर से मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इंटर एवं डिग्री कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी, कॉलेज विकास समिति के पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान देश में आरक्षण अभिशाप या वरदान विषय पर वाद विवाद का आयोजन किया गया।
सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि देश में अभी भी करोड़ों शोषित वंचित लोग हैं जिन्हें आरक्षण की जरूरत है। इन्हीं वंचित लोगों को समाज के मुख्य धारा में लाने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई थी। सरकारी संस्थाओं एवं इकाइयों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से बहाली की जा रही है जिससे जरूरतमंद लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। विधायक ने देश की सांस्कृतिक गौरव को बचाने के लिए भी आरक्षण की जरूरत बताया।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक आनंद महतो ने आरक्षण को समाज को संतुलित करने का माध्यम बताया। उन्होंने राजनीतिक आर्थिक एवं सामाजिक न्याय के लिए आरक्षण को जरूरी बताया।
डिग्री कॉलेज के सचिव अधिवक्ता राहुल कुमार महतो ने भी देश में समतामूलक समाज के लिए आरक्षण को जरूरी बताया। उन्होंने आउटसोर्सिंग में भी आरक्षण दिए जाने पर जोर दिया। वक्ताओं में प्राचार्य डॉक्टर जितेंद्र महतो, डॉक्टर राकेश कुमार महतो, आशीष चटर्जी, पत्रकार सुरेंद्र महतो, अनवर अली खान, प्रोफेसर दुर्गा प्रसाद महतो, प्रोफेसर विश्वेश्वर, प्रोफेसर पंचू महतो आदि ने भी संबोधित किया। संचालन प्रोफेसर वरुण सरकार कर रहे थे।



