अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अधिवेशन गढ़वा में संपन्न कतरास के शुभम को प्रदेशीय विश्वविद्यालय सह-संयोजक की मिली जिम्मेवारी, डा. मदन को एसएफडी प्रमुख का दायित्व

Advertisements

शुभम हजारी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अधिवेशन गढ़वा में संपन्न

कतरास के शुभम को प्रदेशीय विश्वविद्यालय सह-संयोजक की मिली जिम्मेवारी, डा. मदन को एसएफडी प्रमुख का दायित्व

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद):अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 26वाँ प्रदेश अधिवेशन का समापन गढ़वा में हुआ। अधिवेशन के दौरान संगठन ने कतरास के दो समर्पित कार्यकर्ताओं को प्रदेश स्तर की बड़ी जिम्मेदारियाँ सौंपीं है।
कतरास के छात्र नेता शुभम हज़ारी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, झारखंड का प्रदेशीय विश्वविद्यालय सह-संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं कतरास कॉलेज, कतरासगढ़ के राजनीति विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. मदन गुप्त को प्रदेश स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट (एसएफडी) प्रमुख का दायित्व सौंपा गया है।

  डा. मदन गुप्त 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी छात्र संगठन है, जो शिक्षा, राष्ट्रनिर्माण, छात्रहित, सामाजिक समरसता और वैचारिक जागरण के लिए निरंतर कार्य करता आ रहा है। संगठन सदैव कार्यकर्ताओं के संघर्ष, क्षमता और निष्ठा के आधार पर उन्हें दायित्व देता है। इन दोनों नियुक्तियों से यह स्पष्ट होता है कि कतरास की धरती संगठन को सक्षम नेतृत्व देने में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

शुभम हज़ारी लंबे समय से छात्र समस्याओं, विश्वविद्यालय व्यवस्था में सुधार और संगठन विस्तार के लिए सक्रिय रहे हैं। वहीं डॉ. मदन गुप्त का शैक्षणिक अनुभव और वैचारिक मार्गदर्शन एसएफडी के माध्यम से छात्र-समाज को नई दिशा प्रदान करेगा।
शुभम हज़ारी ने कहा कि यह दायित्व पद नहीं, बल्कि प्रदेश के लाखों छात्रों की जिम्मेदारी है। संगठन ने जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरते हुए छात्रहित, शिक्षा सुधार और राष्ट्रनिर्माण के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूँगा। यह सम्मान कतरास के हर छात्र का सम्मान है। डॉ. मदन गुप्त ने कहा कि एसएफडी के माध्यम से छात्रों को विकास, नीति और राष्ट्र के मुद्दों से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। हमारा लक्ष्य वैचारिक रूप से सशक्त, जागरूक और राष्ट्रहित में सोचने वाला छात्र-समाज तैयार करना है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top