

























































राजगंज में भीषण सड़क हादसा, मिनी डाक पार्सल चालक की मौत
डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद):राजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर काशीटांड़ बोरा बांध के समीप रविवार अहले सुबह करीब 4 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। धनबाद की ओर से आ रहा एक मिनी डाक पार्सल वाहन सड़क किनारे खड़े एक आईसर सब्जी वाहन को पीछे जोरदार टक्कर मार दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आईसर वाहन जीटी रोड पर टायर बदलने के लिए खड़ा किया था। इसी दौरान तेज रफ्तार मिनी पार्सल वाहन उस वाहन से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पार्सल वाहन चालक सहित आईसर वाहन के चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को राजगंज पुलिस ने इलाज के लिए धनबाद भेज दिया है। बताया जा रहा है की पार्सल वाहन चालक की मौत धनबाद पहुँचने के पूर्व ही रास्ते में हो गयी है। घटना की सूचना मिलते ही राजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।




