बीसीसीएल के तेतुलमुड़ी कोल डंप में बमबाजी, फायरिंग
बीसीसीएल के तेतुलमुड़ी कोल डंप में बमबाजी, फायरिंग
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र अंर्तगत मोदीडीह कोलियरी के तेतुलमुड़ी कोल डंप पर शुक्रवार को यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) समर्थक असंगठित मजदूर तथा संयुक्त मोर्चा समर्थक मजदूरों के बीच भिड़ंत हो ग ई। गोली की तड़तड़ाहट तथा बम के धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा। कोल डंप परिसर में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वहां भगदड़ मच ग ई। शरारती तत्वों ने मजिस्ट्रेट तथा मीडिया कर्मी के दो पहिया वाहनों को भी नहीं बख्शा और क्षतिग्रस्त कर दिया। पंडाल, कुर्सी को तहस नहस कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से छह जिंदा बम व खोखा बरामद किया है। दोनों पक्षों की ओर से दर्जनों राउंड फायरिंग हुई। हालांकि घटना में किसी के हताहत या जख्मी होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। जोगता थाना के अलावा लोयाबाद, केंदुआडीह, पुटकी, कतरास, ईस्ट बसुरिया थाना के साथ साथ जिले की अतिरिक्त पुलिस कैंप कर रही है। बता दें कि मैनुअल लोडिंग सहित चार सूत्री मांगों को लेकर एटक समर्थक मजदूरों ने गुरुवार से कोल डंप का कामकाज ठप कर प्रवेश द्वार के पास धरना दे रहे थे। संयुक्त मोर्चा समर्थक इस बंदी का विरोध कर रहे थे। बंदी के कारण कोयला लदे ट्रक गुरुवार से कोल डंप से बाहर नहीं निकल पाए थे। शुक्रवार दोपहर को संयुक्त मोर्चा समर्थक कोयला लदे ट्रकों को डंप से बाहर निकालने के लिए पहुंचे तब एटक समर्थकों के साथ टकराव हो गया। बंद समर्थकों के हौसला को तोड़ने के लिए संयुक्त मोर्चा समर्थकों ने रणनीति के तहत तीन रास्तों का प्रयोग कर कोल डंप पहुंचे थे। जब बंद समर्थक धरनास्थल से पीछे हट ग ए तब संयुक्त मोर्चा समर्थकों ने ट्रकों को डंप से बाहर निकालकर गंतव्य के लिए भेजा।