Advertisements


























































मालगाड़ी के 08 डिब्बे पटरी से उतरे, परिचालन प्रभावित

आसनसोल मंडल के लाहाबन-सिमुलतला स्टेशनों के मध्य का मामला
डीजे न्यूज, धनबाद: आसनसोल मंडल (पूर्व रेलवे) के लाहाबन-सिमुलतला स्टेशनों के मध्य किमी 344/05 के पास शनिवार को 23.25 बजे एक मालगाड़ी के 08 डिब्बे पटरी से उतर गए । इस कारण इस रेलखंड के अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर रेल परिचालन बाधित हो गए हैं। सूचना मिलते ही आसनसोल, मधुपुर एवं झाझा से एआरटी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। परिचालन पुनर्बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है।



