नक्सल प्रभावित चतरो पहुंचे डीसी-एसपी, निर्भीक होकर वोट डालने की अपील
नक्सल प्रभावित चतरो पहुंचे डीसी-एसपी, निर्भीक होकर वोट डालने की अपील
आदिवासियों ने पारंपरिक गीत-नृत्य के साथ किया नमन प्रियेश लकड़ा व दीपक कुमार शर्मा का स्वागत
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा एवं एसपी दीपक कुमार शर्मा शुक्रवार को पूरे प्रशासनिक टीम के साथ पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित मधुबन के चतरो गांव पहुंचे।
टीम ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय चतरो में सामुदायिक पुलिसिंग अभियान के तहत जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों ने डीसी एवं एसपी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। स्कूली बच्चों ने जहां दोनों अतिथियों का स्वागत गीत गाकर किया वहीं ग्रामीणों ने आदिवासी गीत-संगीत के माध्यम से किया। इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। डीसी-एसपी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता उत्साह के साथ भाग लें और भय मुक्त माहौल में वोट डालने के लिए जाएं। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन आपके साथ है। काफी वर्षो के बाद नक्सल प्रभावित चतरो में आयोजित प्रशासन के इस जागरूकता कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में भी उत्साह का माहौल था। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की पूरी टीम को यह आश्वत किया कि चुनाव में सभी मतदाता बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में चतरो, चपरी, कोल्हुटांड़ समेत आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों लोग शामिल हुए। मौके पर डुमरी के एसडीपीओ सुमित प्रसाद, डीएसपी कौशर अली, डीएसपी अंकिता राय, सार्जेंट मेजर राजेश रंजन, सीआरपीएफ 154 द्वितीय कमान अधिकारी राजेश सिंह, सहायक कमांडेन्ट पंकज कुमार, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, निरंजन कच्छप, गौतम कुमार,मुखिया रामसागर किस्कु, पंसस सुशील टुडू आदि मौजूद थे।