टुंडी के बांदोबेड़ा में चार दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ

Advertisements

टुंडी के बांदोबेड़ा में चार दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : टुंडी प्रखंड अंतर्गत बरकार नदी के किनारे बसे दुर्गारायडीह गांव के बांदोबेडा में शनिवार से चार दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी साल के अंतिम चार दिनों में इस पारंपरिक फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसे लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों को चार वर्गों में विभाजित किया गया है, जिसमें प्रत्येक वर्ग में चार-चार टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। जामताड़ा जिला से सटे होने के कारण फाइनल मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों के पहुंचने की संभावना रहती है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला वर्ष के अंतिम दिन खेला जाएगा। इसी दिन फाइनल से पूर्व बालिकाओं का एक विशेष फुटबाल मैच भी आयोजित किया गया है, जो आयोजन का आकर्षण रहेगा।

शनिवार को टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय मुखिया गरीबन बीबी ने किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया और बांदोबेडा फुटबाल खेल आयोजन समिति को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। मुखिया ने कहा कि गांव-टोले में बसे, राज्य की अंतिम पंक्ति में खड़े बच्चों को खेल के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए, ताकि वे भविष्य में राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top