
























































धनबाद ने रोमांचक मुकाबले में बोकारो को 13 रनों से हराया

जेएससीए अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का सुपर लीग मुकाबला
डीजे न्यूज, गिरिडीह : धनबाद ने जेएससीए अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग मुकाबले में बोकारो को 13 रनों के अंतर से हरा दिया। शुक्रवार को गिरिडीह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में धनबाद के लिए एक बार फिर गुरप्रीत सिंह ने चमकदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिससे उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला। अब सुपर लीग में धनबाद 28 दिसंबर को गोड्डा से भिड़ेगा।
टास धनबाद ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए उसकी टीम 38.3 ओवर में 187 रनों पर ढेर हो गई। गुरप्रीत सिंह ने 52 गेंदों पर 62 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में आलोक राज वर्मा ने 35, दीपक कोड़ा ने 22 और कुशल कुमार मंडल ने 19 रन बनाए। बोकारो के मयंक कुमार यादव ने 35 और अनुज कुमार ने 45 रन देते हुए तीन-तीन विकेट लिए। अंश कुमार ने 34 पर दो विकेट चटकाए। बाद में बोकारो के बल्लेबाजों ने काफी संघर्ष किया, लेकिन उसकी टीम निर्धारित 40 ओवरों में चार विकेट पर 174 रन ही बना सकी और जीत के लक्ष्य से 14 रन दूर रह गई। ओपनर शौर्य कुमार ने 114 गेंदों पर 72 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए। आयुष कुमार ने 30, दर्श वर्धन ने 24 रन बनाए। सोनू रवानी, दीपक कोड़ा और प्रशांत कुमार पासवान को एक-एक विकेट मिला। गुरप्रीत सिंह को विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने आठ ओवर के स्पैल में केवल 33 रन दिए।



