एटक समर्थक असंगठित मजदूरों ने रोका तेतुलमुड़ी डंप में लोडिंग

0

एटक समर्थक असंगठित मजदूरों ने रोका तेतुलमुड़ी डंप में लोडिंग

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : मैनुअल लोडिंग सहित चार सूत्री मांगों को लेकर यूनाइटेड कोल वर्कस यूनियन (एटक) समर्थक असंगठित मजदूर गुरुवार को आंदोलन पर उतर आए और बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र अंर्तगत मोदीडीह कोलियरी के तेतुलमुड़ी कोल डंप का कामकाज ठप कर दिया। आंदोलनकारी कोल डंप के प्रवेश द्वार के पास धरना पर बैठ ग ए। इधर कोल डंप का काम शुरू कराने के लिए संयुक्त मोर्चा के बैनर असंगठित मजदूर भी डंप पहुंच ग ए। एटक समर्थकों के साथ टकराव की संभावना को देखते हुए पुलिस ने संयुक्त मोर्चा समर्थक मजदूरों को डंप के दूसरे छोर पर ही रोक दिया। एटक समर्थक मजदूरों का कहना है कि  तेतुलमुड़ी कोल डंप में पेलोडर के बजाय श्रम शक्ति के द्वारा ट्रकों में कोयला लदाई का काम शुरू किया जाना चाहिए, ताकि असंगठित मजदूरों को रोजगार मिल सके। प्रबंधन डंप परिसर में पेयजल की व्यवस्था, जल छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मांगों को लेकर प्रबंधन के साथ वार्ता हुई थी, लेकिन नतीजा सामने नहीं आया। जब तक मांगों‌ पर सकारात्मक पहल शुरू नहीं किया जाएगा तब तक डंप में कोयला लदाई का काम चलने नहीं देंगे। आंदोलन में प्रकाश वर्मा, राजाराम यादव, रीता देवी, मोनू सिंह, बिन्दा चौहान, रामेश्वर राम, छोटू रवानी, गणेश यादव, दीपक लाला, सूरज यादव, अजीत रवानी, पप्पू यादव, रौशन गुप्ता, प्रिंस चौहान, आशा देवी, पार्वती देवी, सपना देवी, रुकवा देवी, सविता देवी आदि शामिल थे।

मजदूरों को मिल रहा है रोजगार: संयुक्त मोर्चा समर्थक मजदूरों की अगुवाई कर रहे अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि ट्रकों में कोयला लदाई का कार्य मजदूरों से करवाया जा रहा है। साथ ही मजदूरी का भुगतान सीधे मजदूरों के हाथ में दिया जा रहा है। डंप के कामकाज को प्रभावित करने के लिए विरोधियों के द्वारा बंदी किया गया है, जिसे सफल नहीं‌ होने देंगे। सुखदेव विद्रोही, पप्पू सहाय, जसीम अंसारी, मुकेश गुप्ता, मो. अनसारुल, अरमान मल्लिक आदि थे।

पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था: तेतुलमुड़ी कोल डंप में बंदी को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था थी। जोगता थानेदार रवि कुमार सिंह के अलावा जोगता, लोयाबाद थाना की पुलिस तथा जिला से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की ग ई है। एटक समर्थक मजदूर तथा संयुक्त मोर्चा समर्थक मजदूरों को आमने-सामने होने से रोकने के लिए डंप के दोनों छोर पर पुलिस तैनात थी। समाचार लिखे जाने तक दोनों समर्थक डंप में डटे हुए हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *