

























































एलआईसी के अभिकर्ताओं का मुख्य लक्ष्य आम जनों के परिवार की आर्थिक सुरक्षा : अरुण कुमार

एलआईसी गिरिडीह शाखा ने बरकार नदी तट पर किया अभिकर्ता मिलन सह वनभोज का आयोजन
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) गिरिडीह शाखा की ओर से शनिवार को बरकार नदी के तट पर अभिकर्ता मिलन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शाखा अधिकारियों के साथ गिरिडीह, इसरी, बगोदर एवं राजधनवार क्षेत्र के अभिकर्ताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य शाखा प्रबंधक अरुण कुमार ने एलआईसी के अभिकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने, बीमा से संबंधित अधिक जानकारी हासिल करने तथा विभिन्न बीमा योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एलआईसी के अभिकर्ताओं का मुख्य लक्ष्य आम जनों के परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है, ताकि कठिन समय में उन्हें आर्थिक संबल मिल सके।
इस अवसर पर मुख्य शाखा प्रबंधक अरुण कुमार, सहायक प्रबंधक (बिक्री) विकाश पांडेय, बीमा प्रशासनिक अधिकारी राजा राम, सहायक विक्रम कुमार, विनय बर्णवाल, प्रीतम कुमार मेहता, अनिल कुमार, वरिष्ठ अभिकर्ता प्रदीप साव, कामदेव सिंह, ऑल इंडिया लियाफी गिरिडीह अध्यक्ष कृष्ण मुरारी सिंह, उमाकांत बाजपेयी, दुलारचंद यादव, ईश्वर प्रसाद वर्मा, प्रमोद गुप्ता, राजीव सेठ, प्रमोद अग्रवाल, जय प्रकाश मंडल, रंजीत राम, बिजय ठाकुर, राजकुमार शर्मा सहित दर्जनों अभिकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान अभिकर्ताओं ने आपसी संवाद के माध्यम से अनुभव साझा किए और संगठन को और मजबूत बनाने पर चर्चा की।



