

























































शंकर प्रसाद की पुण्यतिथि पर तीन जनवरी को पीरटांड़ में होगी सभा, तैयारी में जुटी भाजपा

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किया कंबल वितरण
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : भाजपा के दिवंगत नेता शंकर प्रसाद की आगामी 3 जनवरी को पुण्य तिथि को लेकर पीरटांड़ में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुण्य तिथि के अवसर पर भव्य एवं सफल कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
इसी मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती एवं जन्मशताब्दी सुशासन दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
मंडल अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि 3 जनवरी 2003 को शंकर प्रसाद का सड़क हादसे में निधन हो गया था। उनकी स्मृति में पीरटांड़ में उनकी प्रतिमा भी स्थापित की गई है। प्रत्येक वर्ष उनकी पुण्य तिथि पर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है। इस वर्ष भी 3 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
बैठक एवं कार्यक्रम में श्याम प्रसाद, शमशाद आलम, प्रशांत तिवारी, कैलाश बरनवाल, मुकेश मंडल, भवानी देवी, अरविंद चंद्र राय सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।



