

























































जनहित की मांगों के लिए जनता के साथ खड़ी है कांग्रेस : शमशेर आलम
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : दोंमगढ़ में जारी धरना-प्रदर्शन का शनिवार को सातवां दिन रहा। इस अवसर पर झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता शमशेर आलम विशेष रूप से धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया।
धरना स्थल को संबोधित करते हुए शमशेर आलम ने कहा कि यह आंदोलन जनहित से जुड़ा हुआ है और कांग्रेस पार्टी हर परिस्थिति में जनता की जायज मांगों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि जब तक जनता को न्याय नहीं मिलता, तब तक ऐसे शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक आंदोलनों की आवश्यकता बनी रहेगी। उन्होंने धरना में शामिल सभी लोगों के धैर्य, एकजुटता और संघर्ष की सराहना की।
धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से अहमद मिजाज, एम.डी. अरहान, रुजर अंसारी, जियान मेडी, नजीम अंसारी, अरशद सरवर, इरफान, तोशिब अंसारी, सोहेल अंसारी, अल्तमस अंसारी, अहमद अंसारी, मुहम्मद इरशाद, जकौलाह, दिलीप मिश्रा, शशिकांत पांडेय, धीरज सिंह, एम.एम. हुसैन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
इसके अलावा धरना स्थल पर अनिल सिंह, राज शेखर पांडेय, टिंकू सिंह, मिथुन, शंभू सिंह, भारती जी एवं कृष्णा जी की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने आंदोलन को समर्थन दिया। धरना में शामिल लोगों ने एक स्वर में कहा कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा। कार्यक्रम के अंत में आंदोलनकारियों ने लोकतांत्रिक ढंग से अपनी आवाज बुलंद रखने का संकल्प दोहराया।




